हिंदी पत्रकारिता दिवस पर गदरपुर में गोष्ठी आयोजित

गदरपुर। (उधमसिंहनगर) नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (एनयूजे उत्तराखण्ड) की गदरपुर इकाई की ओर से हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर दिनेशपुर रोड स्थित एक होटल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी का शुभारंभ एनयूजे के जिलाध्यक्ष डीएल शर्मा, महासचिव सुरजीत बत्रा, उपाध्यक्ष दुलाल चक्रवर्ती, अशोक छाबड़ा एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष जय किशन अरोरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
जिलाध्यक्ष डीएल शर्मा तथा महासचिव सुरजीत बत्रा समेत अन्य पदाधिकारियों ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया। गोष्ठी के मुख्य वक्ता अशोक छाबड़ा ने हिंदी पत्रकारिता के उद्भव और विकास पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही प्रेस क्लब अध्यक्ष जय किशन अरोरा ने भी अपने विचार रखे.
इस मौके पर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स( एनयूजे उत्तराखण्ड) की गदरपुर, दिनेशपुर एवं केलाखेड़ा की नवीन कार्यकारिणी के गठन की औपचारिक घोषणा भी की गई।
गदरपुर इकाई के अध्यक्ष पद पर सागर गाबा, महासचिव पद पर गौरव बत्रा एवं कोषाध्यक्ष पद पर वैभव बत्रा तथा दिनेशपुर इकाई के अध्यक्ष पद पर अमित सक्सेना, महासचिव पद पर डॉ. एलबी रॉय एवं कोषाध्यक्ष पद पर मृत्युंजय सरकार तथा केलाखेड़ा इकाई के अध्यक्ष पद के लिए अजय कालड़ा को चुना गया।
पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी में पहुंची कवियत्री मनीषा सक्सेना, काव्यश्री जैन, डॉ. सुरेंद्र कुमार जैन एवं डॉ. जयंत शाह ने पत्रकारिता दिवस पर अपनी अपनी रचनाएं सुनाकर लोगों को मंत्र मुक्त किया। यूनियन की ओर से कवियों और कवित्रियों को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी में सतीश बत्रा, मुकेश पाल, प्रकाश अधिकारी, राजकुमार चावला, उमर अली, रिंकू शर्मा, शाहनूर अली, राहुल विश्वास, इमामी अंसारी, राहुल सक्सेना, विनोद ढींगड़ा, बृजकिशोर मंडल, कालीपद विश्वास, संजीव गाईन महेंद्र पाल सिंह आदि पत्रकार मौजूद थे।

Leave a comment