बागेश्वर। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) एवं जिला पत्रकार समिति बागेश्वर द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदी भाषा के पहले अखबार उदन्त मार्तंड के प्रकाशन से लेकर पत्रकारिता के के वर्तमान स्वरूप तक विस्तार से चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता में पं. जुगल किशोर शुक्ल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। गोष्ठी में डिजिटल मीडिया की बढ़ती भूमिका पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर दीपक पाठक, शंकर पांडेय, केशव भट्ट, संजय साह जगाती, जगदीश उपाध्याय, सुशीला मेहरा, लता प्रसाद आदि मौजूद रहे।
हिंदी पत्रकारिता दिवस : बागेश्वर में एनयूजे ने आयोजित की गोष्ठी
