Kolkata : डॉक्टर के साथ दुष्कर्म-हत्या मामले को लेकर बहुचर्चित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल मामले को लेकर आज ‘नबान्ना’ तक मार्च निकालने हुए छात्रों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की और कोलकाता में जबरदस्त प्रदर्शन किया। छात्रों के मार्च को रोकने के लिए कोलकाता पुलिस ने जगह जगह बैरिकेडिंग कर रखी थी। लेकिन वह छत्रों को प्रदर्शन से नहीं रोक सकीं। प्रदर्शनकारी जगह-जगह भारी संख्या में सड़कों उतरे और जमक नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों को तिरि-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसु गैस के गोले छोड़े। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर केनन का भी इस्तेमाल किया गयाबावजूद इसके एक जगह तो पुलिस द्वारा लगाए गए लोहे की दीवार तक को प्रदर्शनकारियों ने गिरा दिया।
शहरभर में शांति बनाये रखने के लिए करीब 6,000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की फौज सड़कों पर तैनाती की गयी है। 19 जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी स्वयं भी सड़कों पर खड़े होकर सुरक्षा-व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं। पुलिस द्वारा नबान्ना के पहले हेस्टिंग्स में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया। इसके लिए ”वज्र” वाहन को तैनात किया गया था। ड्रोन से भी रैली की निगरानी की गईं। हावड़ा कमिश्नरेट के करीब दो हजार पुलिसकर्मी नबान्न के आसपास तैनात किये गये हैं।
‘नबान्न अभिजन’ रैली छात्र संगठन ‘पश्चिम बंगा छात्र समाज’ और ‘संग्रामी जौथा मंच’ ने आयोजित की है। स्थानीय प्रशासन इस आयोजन को अवैध घोषित कर चुका था, लेकिन प्रदर्शनकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रैली का आयोजन किया।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगा छात्र समाज एक अपंजीकृत छात्र समूह है, जबकि संग्रामी जौथा मंच राज्य सरकार के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है, जो अपने महंगाई भत्ते (डीए) को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने ही संयुक्त रूप से आज के प्रदर्शन को ‘नबन्ना अभियान’ का नाम दिया था।
आन्दोलनकारियों के प्रदर्शन को देखते हुए हावड़ा स्थित नबन्ना भवन राज्य सचिवालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। कोलकाता में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। हावडा ब्रिज को बंद कर दिया गया। ब्रिज पर लोहे की दीवार पुलिस की ओर से खड़ी की गई। सीएम आवास की तो सुरक्षा कड़ी की ही गई। प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स पर चढ़ने से रोकने के लिए कोलकाता के हेस्टिंग्स में फोर्ट विलियम के पीछे के चेक गेटों पर तेल तक लगाया गया है।
मुख्यमंत्री Mamata Banerjee के इस्तीफे की मांग को लेकर कोलकाता में भारी प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज, वाटर केनन और आंसुगैस के गोले दागे
