देहरादून। सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग द्वारा पत्रकारों के हित और कल्याण के लिए संचालित उत्तराखंड पत्रकार कल्याण कोष/मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति में आगामी दो वर्ष के लिए गैर सरकारी सदस्य के रूप में डॉ. वी.डी.शर्मा (देवभूमि पत्रकार यूनियन, देहरादून), दिनेश जोशी (एनयूजेआई, हल्द्वानी नैनीताल), निशा रस्तोगी (एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया, देहरादून), दीन दयाल मित्तल (इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस एन मिडिया मेन, देहरादून) को नामित किया गया है। समिति के नये सदस्य पूर्ववर्ती समिति का स्थान लेंगे। गौरतलब है कि यह समिति मान्यता प्राप्त व श्रमजीवी पत्रकारों की पेंशन, मेडिकल, मृतक आश्रित आर्थिक सहायता मामलों का निस्तारण करती है।
पत्रकार कल्याण कोष समिति का गठन
