नैनीताल। उत्तराखंड में बहुप्रतीक्षित स्थानीय निकाय चुनाव अब अक्टूबर में नहीं होंगे। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट में नया शपथपत्र प्रस्तुत कर कर बताया है कि नए राज्य में नए राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर सेवानिवृत्त आइएएस सुशील कुमार की नियुक्ति हो चुकी है। जबकि 11 स्थानीय निकायों के परिसीमन की प्रक्रिया तीन सितंबर से शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा के भीतर 31 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी।
सरकार का मानना है कि अक्टूबर में त्यौहारी सीजन है जिस कारण चुनाव में कई समस्यायें हो सकती हैं। इस लिए नये चुनाव कार्यक्रम के अनुसार निकाय चुनाव की अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होकर 25 दिसंबर को निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होगी।