नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने हरेला पर्व पर किया पौधारोपण

लालढांग क्षेत्र में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने हरेला पर्व पर किया पौधारोपण

हरिद्वार। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने हरेला पर्व पर लालढांग क्षेत्र में पौधारोपण किया। इस अवसर पर महासचिव राहुल शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष हरेला पर्व पर बड़े स्तर पर पौधारोपण किया जाता रहा है, लेकिन पौधारोपण करने के पश्चात उसके संरक्षण उसके पालन-पोषण की ओर ध्यान नहीं दिया जाता।

उन्होंने कहा कि पालन पोषण के अभाव में प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में पौधे सूख जाते। उन्होंने कहा पौधारोपण के साथ उसके संरक्षण पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि इसके लिए उन्होंने स्वयं सबसे पहले पहल की तथा हरेला पर्व पर अमरूद आंवला आदि के पौधों का रोपण कर उसको चारों ओर से तार बाढ़ कर संरक्षण प्रदान किया है। उनकी इस पहल को देखकर स्थानीय लोगों ने कहा कि संरक्षण की यह पहल पौधारोपण के लिए एक मिसाल बनेगी।

nuj-uttarakhand-1
हरेला पर्व पर पौधारोपण करते संगठन के कार्यकर्त्ता

धरा को हराभरा करने का लिया संकल्प

लोहाघाट (चंपावत)। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने हरेला पर्व पर पौध रोपण कर धरा को हराभरा करने का संकल्प लिया। इस दौरान लोगों को जागरुक कर रोपे गए पौधों की सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।

सोमवार को यूनियन के जिलाध्यक्ष जगदीश चन्द्र राय के नेतृत्व और एडीओ उद्यान आशीष रंजन खर्कवाल के दिशा निर्देशन पर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) के पदाधिकारियों ने लोहाघाट ब्लाक कार्यालय, रायनगर चौड़ी, आदर्श कलौनी, छमनियां शिव मंदिर परिसर पर पौध रोपण किया। उन्होंने नींबू, शहतूत, संतरा, माल्टा, बांज, उतीश, फल्यांठ आदि के पौधे लगाए।

यूनियन ने लोगों से कहा कि पौधों का रोपण कर उनकी सुरक्षा करने का जिम्मा भी लेना जरुरी है। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री गिरीश बिष्ट, उपाध्यक्ष गौरी शंकर पंत, महामंत्री नवल जोशी, मीडीया प्रभारी लक्ष्मण बिष्ट, विपिन जोशी, राकेश आदि मौजूद रहे।

NUJ Uttarakhand Newsroom

Leave a comment