पत्रकार उमेश राणा का हृदयगति रूकने से असामयिक निधन

लालकुआं (नैनीताल) नगर के वरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा का अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया है. उनके निधन पर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) ने गहरा दुःख और शोक व्यक्त किया है. यूनियन की जिलाध्यक्ष दया जोशी ने इसे अपूर्णीय क्षति बताया है.

उमेश राणा के निधन की खबर मिलते ही तमाम पत्रकार उनके घर पहुंचे. मौके पर मौजूद नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के नगर अध्यक्ष मुन्ना अंसारी ने कहा कि हमने एक संघर्षशील पत्रकार साथी खो दिया. श्री राणा के असामयिक निधन से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

बताते चलें कि पत्रकार उमेश राणा को आज प्रातः सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद परिजन उन्हें सेंचुरी पेपर मिल डिस्पेंसरी लेकर पहुँचे परंतु उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट ही आती रही, इसके बाद उन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान हृदयगति रूकने से उनका निधन हो गया। 58 वर्षीय उमेश राणा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं ।

नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की प्रदेश कार्यकारिणी ने भी श्री राणा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

Leave a comment