उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) द्वारा वर्ष 2025 के लिए अपने सदस्यों हेतु अच्छी गुणवत्तायुक्त PVC कार्ड/आई कार्डों का निर्माण कराया जाना है। उक्त परिचय पत्र बनाने के लिए इच्छुक निर्माताओं/फर्मों से विज्ञप्ति के प्रकाशन के सप्ताह के भीतर मुहरबंद निविदा/दर आमंत्रित है।
नियम व शर्तें निम्न प्रकार होंगी। Dt. 07-01-2025
- परिचय पत्रों की अनुमानित संख्या लगभग 200 है। जो कम ज्यादा हो सकते हैं।
- परिचय पत्र क्रेडिट कार्ड साइज में सामान्य आकार में बनेगे।
- परिचय पत्र हेतु सदस्यों की क्रमानुसार फोटो सहित टंकित सूची, साफ्ट कॉपी में प्रदान की जायेगी।
- निर्माता फर्म द्वारा आई कार्ड बनाने के बाद निविदादाता को प्रुफ रीडिंग के लिए प्रुफ देना होगा।
- निर्माता फर्म को सप्ताहभर के भीतर कार्ड बनाकर निविदादाता को देने होंगे।
- निर्माता फर्म आई कार्ड के बिल का भुगतान प्राप्त करने के लिए, निविदादाता को बिल के साथ कार्डों के
प्रिंट की छाया प्रति संलग्न करेगा। निविदादाता द्वारा बिल प्राप्ति के सप्ताहभर के भीतर बिल का भुगतान किया जायेगा। - निर्माता फर्मों को अपनी निविदा में स्पष्ट उल्लेख करना होगा कि वे परिचय पत्र किस गुणवत्ता वाले PVC
कार्ड/सीट/साइज पर बनायेंगे। यथा- CR80 3.375” x 2.2125” अथवा CR79 3.303” x 2.051” आदि। - निर्माता द्वारा परिचय पत्र निर्माण में डाई सब्लिमेशन, रिवर्स ट्रांसफ़र, या पिगमेंट इंक तकनीक जिसका भी
इस्तेमाल किया जायेगाा, उस तकनीक उल्लेख किया जाना अपेक्षित है। - निविदादाता/फर्मों को विज्ञप्ति प्रकाशन के सप्ताहभर के भीतर आई कार्ड के सेंपल सहित अपनी मुहरबंद निविदा संस्था के पते पर डॉक/संदेशवाहक के माध्यम से भिजवानी होगी।
- निविदादाता/फर्म को समयबद्ध कार्य करना होगा।
अध्यक्ष/सचिव