रामनगर। अमर उजाला रामनगर के ब्यूरो चीफ, जितेंद्र पपनै का आज प्रातः आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन की सूचना मिलते ही रामनगर में शोक की लहर फ़ैल गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस घर में पैर फिसलने के कारण उनके सिर पर चोट लग गयी थी , जिसके बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाय गया था। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके निधन का समाचार मिलते ही पत्रकारिता जगत सहित उनके जानने वाले ईष्ट मित्रों में शोक की लहर फ़ैल गयी। हर कोई उनके निधन के समाचार को सुनते ही स्तब्ध हो गया।
पत्रकार जितेन्द्र पपनै का आकस्मिक निधन
