एनयूजे अपने सदस्यों को दे रही है नि:शुल्क रिटर्न भरने की सुविधा

देहरादून/हरिद्वार. नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) अपने सदस्यों के लिए भारत सरकार के प्रेस सेवा पोर्टल पर समाचार पत्र, पत्रिकाओं की आईडी और प्रोफाइल बनाने सहित रिटर्न भरने की नि:शुल्क सुविधा प्रदान कर रही है.

यूनियन ने कहा है कि संगठन से जुड़े समाचार पत्र पत्रिकाओं के जिन प्रकाशक, मुद्रक, संपादकों को भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा परिचालित समाचार पत्रों के पंजीयन संबंधी प्रेस सेवा पोर्टल में आईडी बनाने और एवं रिटर्न भरने में दिक्कतें हो रही हैं. नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) उनका मार्गदर्शन, सहायता और निशुल्क रिटर्न भरने में भी मदद करेगी. यूनियन ने कहा कि बाजार में कुछ लोग आइडी बनाने व रिटर्न भरने के लिए पांच सौ से ढाई हजार रुपये तक ले रहे हैं. इसके बजूद भी उनका त्रुटि रहित काम नहीं नहीं हो रहा है. यूनियन के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने कहा कि पत्रकारों की परेशानी का समाधान करना संगठन की प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि प्रेस सेवा पोर्टल संबधी कार्यों लिए एपाइमेंट लेकर उनसे और संगठन के Information technology cell से सदस्यगण निशुल्क, परामर्श, मार्गदर्शन और रिटर्न भरने में मदद ले सकते हैं.

Leave a comment