शराब माफियाओं द्वारा पत्रकार योगेश डिमरी पर किये गये जानलेवा हमले की पौड़ी में पत्रकारों ने की निंदा, हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की उठाई मांग

एसएसपी के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को भेजा ज्ञापन

पौड़ी। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) की जनपद इकाई ने ऋषिकेश के इंदिरा नगर में शराब माफियाओं द्वारा पत्रकार योगेश डिमरी पर हुये जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए एस0एस0पी0 के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मंग की गयी है।


यूनियन के जिला अध्यक्ष जसपाल नेगी ने बताया कि पत्रकार योगेश डिमरी शराब के अवैध कारोबार को लेकर लगातार समाचार प्रकाशित कर रहे थे, जिसको लेकर शराब माफिया उनसे रंजिश रखने लगा और मौका मिलते ही उन पर हमला किया गया।
श्री नेगी ने बताया कि हमले में पत्रकार डिमरी के सिर और हाथ-पैर पर गंभीर चोटे आई। उन्होंने पत्रकार के साथ हुई इस घटना पर रोष जताते हुए आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर मुकेश सिंह, दीपक बर्थवाल, करन नेगी, मुकेश आर्य, गणेश नेगी और पंकज रावत आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a comment