बैठक में नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के संगठनात्मक मामलों पर भी हुई व्यापक चर्चा
चंपावत। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ की प्रदेश कार्यकारिणी और विशेष आमंत्रित सदस्यों की यहां आयोजित बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान पर विमर्श सहित संगठन और पत्रकारों के हित में कई प्रस्ताव पारित किये गये।
उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों से आये पत्रकार प्रतिनिधियों ने पत्रकार हितों के प्रति सरकार और विभागीय अधिकारियों द्वारा उपेक्षित रवैया अपनाने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही सूचना एवं लो.सं. विभाग द्वारा अपने कुछ चहेतों सहित देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंहनगर के अलावा अन्य पर्वतीय जिलों से प्रकाशित समाचार पत्रों एवं वेब पोर्टल को विशेष विज्ञापन प्रदान करने में पक्षपात और भेदभाव की बात उठाई। मांग की कि पर्वतीय और सुदूरवर्ती जिलों के जो पत्रकार देहरादून नहीं पहुंच पाते उन्हें भी समानरूप से विशेष विज्ञापन प्रदान किये जाने चाहिए। सदस्यों ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में समाचार पत्रों की प्रिंटिंग लागत यथा-लेवर, कागज, स्याही आदि में काफी वृद्धि हुई है। जबकि काफी समय से विभागीय विज्ञापन दरों में कोई वृद्धि नहीं की गयी है। अतः न्यूनतम विभागीय विज्ञापन दर में वृद्धि की जानी चाहिए। बैठक में प्रेस मान्यता, पत्रकार पेंशन योजना, पत्रकार कल्याण कोष, विज्ञापन मान्यता, चिकित्सा सुविधा और दुर्घटना बीमा, पत्रकार सुरक्षा कानून जैसे विषयों पर भी सिलसिलेवार चर्चा हुई।
बैठक में प्रतिवर्ष हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई को स्व. रामप्रसाद बहुगुणा स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान न किये जाने को सरकार और शासन की विफलता बताते हुए इस पुरस्कार को नियमित रूप से प्रदान करने की मांग की गयी। पत्रकारों का हेल्थ और दुर्घटना बीमा, तथा राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के मामले में सरकार द्वारा निर्णय न ले पाने को भी सरकार और अधिकारियों के रवैये को पत्रकार हितों के विरूद्ध बताया गया। बैठक में तय किया गया है सभी मामलों में सरकार और संबंधित अधिकारियों को पत्र भेज कर पत्रकारों के हित में निर्णय लेेने की मांग की जाये और जरूरत पड़ने पर आन्दोलनात्मक कार्यवाही की जाये।
इस दौरान संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। । प्रदेश कार्यकारिणी और विशेष आमंत्रित सदस्यों द्वारा संगठनात्मक हित में निर्णय लेते हुए संविधान संशोधन समिति का भी गठन किया गया। जिसमें श्री त्रिलोक चन्द्र भट्ट, प्रमोद कुमार एवं श्रीमती सुदेश आर्या के नामों का प्रस्ताव आया। यह समिति आवश्यक संशोधन उपरान्त अगली बैठक से पूर्व कार्यकारिणी को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी। जबकि एनयूजे मीडिया वैलफेयर फाउंडेशन (ट्रस्ट) का पुनर्गठन कर श्री स्वराजपाल की अध्यक्षता तथा एनयूजे ईआरएफ (ट्रस्ट) का पुनर्गठन कर श्रीमती दया जोशी की अध्यक्षता में नया प्रन्यासी मंडल गठित करने को सहमति प्रदान की गई। श्रीमती दया जोशी की सक्रियता को देखते हुए उन्हें राज्य के दोनों मंडलों में संगठनात्मक कार्यों का प्रभारी बनाने पर भी उपस्थित सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की। सर्वसम्मति से यूनियन की वेबसाइट, प्रेस सेवा पोर्टल, केंद्रीय संचार ब्यूरो और सूचना एवं लो.सं. विभाग के कार्यों व सूचना को निरंतर अपडेट और सदस्यों को सहयोग करने के लिए श्री पंकज सिंह बिष्ट, श्री नवीन चन्द्र पाण्डेय एवं श्री प्रमोद कुमार को सम्मानित करने की सहमति प्रदान की गयी। उपस्थित सदस्यों ने यूनियन की पत्रिका उत्तर पथ का एक भव्य रंगीन विशेषांक प्रकाशित करने का भी निर्णय लिया.
बैठक में तय किया कि प्रदेश कार्यकारिणी की आगामी तिमाही बैठक बागेश्वर जनपद में आयोजित की जायेगी। तय किया गया यूनियन प्रेस सेवा पोर्टल में आईडी और प्रोफाइल बनाने तथा वार्षिक विवरण भरने में इस वर्ष अपने सदस्यों की निःशुल्क सहायता व मार्गदर्शन करेगी।
सभाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से नियमित बैठकें और वार्षिक कलेंडर के अनुसार कार्य करने की पुनः अपेक्षा की। साथ ही कार्यकारिणी में पद लेने और सदस्य बनने के बाद सहयोग न करने वाले सदस्यों की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भविष्य में सक्रिय और संगठन में समय देने वाले लोगों को आगे लाने को कहा गया। बैठकों में उपस्थित न होने वाले और निष्क्रय सदस्यों से सक्रियता के साथ कार्य करने की अपेक्षा की गयी।
उपस्थित सदस्यों को यह भी बताया गया है श्रम विभाग में यूनियन का वार्षिक विवरण तैयार करवा कर जमा करा दिया गया है। बैठक में बीते वर्ष का आय-व्यय विवरण सर्वसम्मत्ति से पारित किया गया।