मुख्यमंत्री के समक्ष रखी पत्रकारों के हित और कल्याण से जुड़ी मांगे

देहरादून। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) ने राज्य के पत्रकारों के हित एवं कल्याण की कई मांगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखते हुए उनका यथाशीघ्र निराकरण करने की मांग की है।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने आज मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर यूनियन की ओर से पत्रकारों की मांगों और समस्याओं से जुड़ा सात सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिसमें महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की तरह राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, जरूरतमंद पत्रकारों को कंप्यूटर/लेपटाप और केमरा क्रय करने के लिए सहकारी बैंकों के माध्यम से रियायती ब्याज दरों पर पूर्व की तरह ऋण प्रदान करने,  प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा वेब न्यूज पोर्टलों की भांति यूट्यूब चैनलों के लिए विज्ञापन नियमावली बना कर उन्हें भी विज्ञापन प्रदान करने की मांग की गई है।  
मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में श्रमजीवी पत्रकारों को आर्थिक सहायता के लिए उन्हें दुर्घटना बीमा कवर देने, उत्तराखण्ड के विकास कार्यक्रमों में लोगों की भागीदारी को मजबूत करने की क्षमता रखने वाले सामूदायिक रेडियो के फील्ड रिपोर्टर, और जिला/राज्यस्तरीय पत्रकारों की तरह तहसील स्तर कार्य करने वाले पत्रकारों को भी अपेक्षित सुविधाएं और प्रेस मान्यता प्रदान करने की मांग की गयी है। पत्र में समाचार पत्र-पत्रिकाओं की न्यूनतम विभागीय विज्ञापन दर को बढ़ाये जाने की भी मांग की गयी है।
श्री भट्ट ने कहा है कि सरकार के कार्यों, उपलब्धियों, और राज्य की विकास योजनाओं के प्रचार-प्रसार सहित समसामयिक घटनाओं को जनता तक पहुंचाने में मीडिया की एक बड़ी भूमिका है। जिनके निर्वहन में पत्रकारों को कई परेशानियों और समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि राज्य के पत्रकारों के हित और कल्याण के लिए सरकार के स्तर पर पत्रकारों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उनका यथाशीघ्र निराकरण करना चाहिए। इस अवसर पर श्री भट्ट ने मुख्यमंत्री को यूनियन की पत्रिका ‘उत्तर पथ’ की प्रति भी भेंट की।

Leave a comment