नैनीताल/अल्मोड़ा . नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट् ने नैनीताल और अल्मोड़ा के पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर वेब न्यूज पोर्टल और उसके संचालक के विरूद्ध संबंधित धानों में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी ने EMail के माध्यम से नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में कहा है कि भूरारानी, रूद्रपुर निवासी निवासी भूपेश छिमवाल द्वारा संगठन व मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने के उद्देश्य से सुनियोजित साजिश के तहत इंटरनेट (newsworld24india.com) पर अवैध प्रचार और साइबर अपराधए झूठे, मनगढ़ंत एवं मानहानिकारक आरोपों को लिखित रूप में प्रकाशित करने, तथाकथित पत्रकारिता के माध्यम से समाज में गलत अफवाहें फैलाने तथा संगठन के प्रति वैमनस्यता और नफरतए फैलाने का गंभीर अपराध किया है। जिस संबंध में उन्होंने 15 जनवरी को मुखानी (हल्द्वानी) थाने में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु तहरीर दी थी। किन्तु पुलिस ने आज तक उनकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।
उन्होंने कहा है कि भूपेश छिमवाल के अपराधिक षड्यंत्र, तथ्यों का विरूपण, लोक शांति भंग करने का प्रयास और विधिक उल्लंघन के अपराध का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उसके और वेब न्यूज पोर्टल newsworld24india.com के विरूद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई करें।
इसी तरह का एक पत्र आज यूनियन के प्रदेश महासचिव गोपालदत्त गुरूरानी ने भी ईमेल से अल्मोड़ा के पुलिस अधीक्षक को भेजा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्होंने 13 जनवरी को कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी थी. उन्होंने अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि आरोपी भूपेश छिमवाल के विरूद्ध अविलंब एफआईआर दर्ज करवा कर दंडात्मक कार्यवाही की जाय।