डिबरूगढ़ जा रही ट्रेन UP के मोतीगंज-झिलाही बाजार के बीच दुर्घटनाग्रस्त : 3 की मौत 32 घायल, बचाव और राहत कार्य जारी

गोंडा (उत्तर प्रदेश) यूपी के गोंडा के निकट चंडीगढ़-डिबरूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 34 लोग घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को लखनऊ रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए प्रभावित यात्रियों की हरसंभव मदद का निर्देश दिया है और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने को कहा है।
ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़ से बुधवार रात 11.59 बजे डिबरूगढ़ के लिए रवाना हुई थी। बृहस्पतिवार को ट्रेन गोंडा स्टेशन पर दोपहर 2.25 बजे पहुंची और 2.28 बजे रवाना हुई। गोंडा मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर मोतीगंज-झिलाही बाजार के बीच करीब 100 किमी प्रति घंटा रफ्तार से जा रही ट्रेन 2.41 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई और 14 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए।
हादसे के बाद करीब 500 मीटर तक पटरी उखड़ गई और इलेक्ट्रिक लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रारंभिक जांच में बारिश के कारण पटरी के दोनों तरफ जलभराव होने से ट्रैक के धंसने की बात सामने आई है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ट्रेन के ड्राइवर ने दुर्घटना से पहले धमाके की आवाज सुनी थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों ने एसी कोच के शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। कुछ ही देर में एसडीआरएफ, पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया।
पटरी से उतरी ट्रेन के यात्रियों को बस से गोंडा के पास मनकापुर स्टेशन लाया जा रहा है। उनके लिए मनकापुर से डिब्रूगढ़ तक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है। घटना के बाद इस रूट पर आने-जाने वाली सभी ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है। सीआरएस द्वारा पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।

Leave a comment