किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे वीडियो जर्नलिस्ट्स को पत्रकार कल्याण कोष से आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग

देहरादून/हरिद्वार। उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे रायपुर देहरादून निवासी फोटो-वीडियो जर्नलिस्ट्स रामपाल सिंह को उनके उपचार के लिए पत्रकार कल्याण कोष से पांच लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।
पत्रकार कलयाण कोष के पूर्व सदस्य एवं यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे पत्र में कहा है कि पत्रकार रामपाल सिंह की दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं जिसके उपचार के लिए उन्हें तत्काल आर्थिक मदद की जरूरत है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने उन्हें अवगत कराया है कि मूलरूप से पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लाक निवासी रामपाल लंबे समय से विभिन्न प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने नेटवर्क-10, तहलका इंडिया न्यूज, हिमालय न्यूज और पर्वतजन में अपनी सेवाएं दी हैं। लेकिन गंभीर बिमारी के कारण उनका घर बिक गया है, जिस कारण वे किराये पर रहने को मजबूर हैं। लेकिन अब हालत यह हैं कि मकान मालिक का किराया देने की स्थिति में भी नहीं हैं। अस्पताल जाने तक के लिए उनके पास पैसों का अभाव है।


यूनियन की ओर से श्री भट्ट द्वारा पत्रकार रामपाल को फोन कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना गया और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गयी। श्री भट्ट ने बताया कि पत्रकार रामपाल की बारहवीं पास एक बेटी मूक बधिर है, जबकि आर्थिक हालात खराब होने के कारण दूसरी बेटी की ग्याहरवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छूट गयी है। घर का सारा बोझ उनकी पत्नी के उपर आ पड़ा है। जबकि दो बार कोरोना का शिकार हो चुके रामपाल की दोनों किडनी खराब होने के कारण उनको बेहतर उपचार के लिए अविलंब आर्थिक सहायता की आवश्यकता है।

Leave a comment