रूद्रपुर/देहरादून। उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था ‘नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स’ ने उधमसिंह नगर के प्रेस क्लब भवन प्रकरण में कहा है कि प्रेस क्लब भवन के प्रबंधन और परिचालन हेतु प्रेस क्लब ही अपनी आदर्श नीतियां व कार्ययोजना बनाकर उसके श्रेष्ठ और सक्रिय संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। यूनियन द्वारा जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा गया है कि प्रेस क्लब भवन का परिचालन प्रेस क्लब के द्वारा परिचालित करने के लिए उसे ही हस्तगत किया जाना चाहिये। क्योंकि प्रेस क्लब भवन का संचालन किसी अधिकारी, नवोदित पत्रकार, संस्था, समूह या व्यवस्थाओं के अधीन करना, प्रेस क्लब निर्माण की अवधारणा और पत्रकार कल्याण की मूल भावनाओं के विपरीत होगा। यूनियन प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने कहा है कि जनपद उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब भवन का पत्रकारों के हित में उपयोग किये जाने के लिए वरि0 मान्यता प्राप्त और सक्रिय श्रमजीवी पत्रकारों द्वारा सम्यक विचारोपरांत पुराने विवादों का पटाक्षेप कर पत्रकारों के हित और कल्याण के लिए वर्षों से बंद ताले खुलवाने का जो प्रयास किया जा रहा है निःसंदेह वह प्रशंसनीय है।