देहरादून। उत्तराखंड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (NUJ Uttarakhand) नकद लेनदेन (Cash Transition) नहीं करती है।
यूनियन द्वारा सभी सदस्यों को एक एडवाइजरी जारी कर कहा गया है कि अब संगठन में कैशलेस और पेपरलेस ट्रांजेक्शन को प्रमुखता दी जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति संगठन के नाम पर नकद लेनदेन करता है तो उसके लिए संस्था की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
यूनियन के महासचिव सुनील मेहता एवं अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने कहा है कि संस्था को सदस्यता शुल्क या दान चंदा आदि नेट बैंकिंग या QR कोड के माध्यम से सीधा भुगतान किया जाय। संस्थागत भुगतान के मामले में भी इसी प्रक्रिया का निर्वहन किया जा रहा है।