हरिद्वार। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने गणदिवस की 76वीं वर्षगांठ घूमधाम से मनायी। इस अवसर पर यूनियन कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शैक्षिक, नैतिक एवं मौलिक गुणों के विकास के लिए वचनबद्ध होकर राष्ट्र के विकास में योगदान करने का आह्वान किया।

जनपद इकाई द्वारा तहसील के निकट आयोजित एक अन्य परिचर्चा ने वक्ताओं ने देश की आजादी से लेकर देश में संविधान लागू होने तक की कार्यवाही व गणतंत्र दिवस की महत्ता के प्रति अपने सुविचार रखे। इस अवसर पर यूनियन द्वारा प्रकाशित वर्ष 2025 के कलेंडर का लोकार्पण भी किया गया। साथ ही यूनियन के द्विवार्षिक महाधिवेशन को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।

देशभक्ति के जजबे भरे महौल में जिलाध्यक्ष सुदेश आर्या की अध्यक्षता में आयोजित परिचर्चा में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पाल, नवीन पाण्डेय, सूर्या सिंह राणा, नवीन कुमार, भगवती प्रसाद गोयल, राजवेन्द्र कुमार, विनोद चौहान, प्रभाष भटनागर, गणेश भट्ट आदि ने भी अपने विचार रखे।